रांची: IAS Officers Transferred – झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है, जिसमें दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों के तबादले (IAS Officers Transferred) किए गए हैं। इस सर्जरी के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल भी शामिल हैं।
हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, जो राजभवन में तैनात थे, को अब कृषि विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इस बदलव के साथ-साथ प्रधान सचिव मस्तराम मीणा को उनके मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
IAS Officers Transferred :
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को उनके मौजूदा कार्यों के अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें वाणिज्य कर सचिव का भी प्रभार सौंपा गया है।
भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बना दिया गया है।
यह प्रशासनिक फेरबदल कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विभागों में बेहतर प्रबंधन और दक्षता सुनिश्चित करना है।