दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी काफी तेज है। एक तरफ आम आदमी पार्टी अपने काम के आधार पर लोगों से एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली के समुचित विकास के लिए राज्य में सरकार बदलने का आह्वान लोगों से कर रही है। इसी बीच दिल्ली में एक नेता का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में साफ सुना जा सकता है कि नेता सड़क पर घूम घूम कर ठेले वालों से उसका नाम पूछ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वे भाजपा के नेता हैं और दिल्ली में पार्षद हैं। इस दौरान वे एक तरफ जहां हिंदू नाम बताने वाले ठेले वालों को ठेले पर भगवा झंडा लगाने की सलाह दे रहे हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम ठेले वालों को ठेले पर नाम लिखने की। यह भाजपा नेता रविन्द्र नेगी हैं जो हर ठेले वाले से उसका नाम पूछ रहे हैं और नाम लिखने तथा भगवा झंडा लहराने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम दुकानदारों को कहा कि अगर नाम नहीं लिखा तो फिर ठेले जब्त हो जायेंगे।
वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि आज कल दूसरे कौम के लोग पनीर में थूक मिला देते हैं, नाली की पानी से सब्जी धो लेते हैं। अगर आप सनातनी हैं तो अपने ठेले पर भगवा झंडा लगा कर रखो ताकि लोगों को पता चल सके और वे आपकी दुकान से ही सामान खरीदें। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से कई ठेलों पर भगवा झंडा भी लगाया।
यह भी पढ़ें- Sanatani हो तो ठेले पर लगाओ भगवा झंडा और मुस्लिम हो तो…, भाजपा नेता का वीडियो वायरल
Sanatani Sanatani Sanatani
Sanatani