बिहटा : बिहटा में अवैध बालू खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पथलौटिया बालू घाट पर सोमवार की रात को दो गुटों में सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई गई है। यहां प्रतिदिन करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। नाव पर पोकलेन मशीन से बालू लोडिंग होती है। वर्चस्व कायम रखने के लिए आए दिन यहां बंदूकें गरजती है। लेकिन सरकार या पटना पुलिस इन माफियाओं को रोकने में अबतक असफल हुई है। सोमवार की रात आधा दर्जन से ऊपर पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया है। पटना पुलिस ने यहां पिकेट खोलने की बात कही गई थी लेकिन वो भी नहीं खुला। ग्राउंड जीरो से इस पूरे घटनाक्रम को बता रहें है।
रजत कुमार की रिपोर्ट