मधेपुरा : मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच–91 पर रतनपट्टी मोड़ के समीप बुधवार को अपाचे बाइक सवार बैखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी से 44 हजार रुपए छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना से आक्रोशित लोगों ने रतनपट्टी मोड़ के समीप एसएच-91 को जाम कर दिया।
गल्ला व्यापारी अनाज की खरीद-बिक्री का करते हैं काम
वहीं पीड़ित गल्ला व्यवसायी रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी वार्ड एक निवासी प्रमोद दास ने बताया कि वह अनाज की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। एसएच-91 के किनारे रतनपट्टी मोड़ के समीप उनकी दुकान है। बुधवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह अपने घर से दुकान पर जा रहे थे कि दुकान से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश उसे घेर कर रुपए छिनने लगा। विरोध करने पर बदमाशों ने पहले उनके साथ मारपीट की, फिर थ्रीनट के बट से सिर पर मार दिया। बदमाशों ने उनके ऊपर गोली भी चलाई, लेकिन गोली बगल होकर निकल गई। मारपीट में वह घायल हो गए। इसके बाद सभी बदमाश रुपए से भरा झोला लेकर फरार हो गया।
झोला में था लगभग 44 हजार रुपए
उन्होंने बताया कि झोला में लगभग 44 हजार रुपए था। आसपास के लोगों ने उसे मुरलीगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने एसएच-91 को रतनपट्टी मोड़ पर जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि घटना में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। जाम की सूचना पर पहुंची मुरलीगंज, भर्राही और कुमारखंड थाने की पुलिस ने लोगों को जल्द बदमाशों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवा दिया।
यह भी पढ़े : नशे में धुत्त बाइक सवार ने एक वृद्ध व्यक्ति की ली जान, खुद हुआ घायल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































