कटिहारः जिले के फलका थाना क्षेत्र में डायन का आरोप लगा कर 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से काटकर कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसका खुलासा कटिहार पुलिस ने महज 24 घंटे के कर दिया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अभियुक्त की निशानदेही पर खून से लथपथ हथियार भी बरामद कर लिया गया है. जिले के फलका थाना क्षेत्र के राजधानी मोहम्मद नगर महादलित टोला में बीते शुक्रवार (13 अक्टूबर) की अहले सुबह यह घटना घटी थी. इस मामले में कटिहार पुलिस के द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. 24 घंटे के अंदर ही इसका खुलासा कटिहार पुलिस ने कर दिया है.
डायन का आरोप लगाकर हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस हत्या के पीछे की वजह अंधविश्वास है. गांव के ही रहने वाले शिवनंदन कुमार के घर में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिसका कसूरदार वे लोग मृतिका को ठहरा रहे थे. जिस वजह से ही उन लोगो ने मृतिका ही हत्या की.
इस मामले में पुलिस ने दो तांत्रिक सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए धार धार हथियार सहित 7 हजार नगद और दो मोबाइल फोन को बरामद किया है.
रिपोर्टः तौकीर रज़ा