Thursday, July 10, 2025

Related Posts

राजधानी समेत कई जिलों में बारिश का कहर, सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब मिलेगी भारी बारिश से राहत

Ranchi: पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में बने निम्न दबाव का असर झारखंड के विभिन्न हिस्सों में दिख रहा है। रविवार को राजधानी रांची में रुक-रुक कर दिनभर बारिश होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 8 जुलाई के बाद बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

राजधानी में रविवार को करीब 9 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं लातेहार में राज्य में सर्वाधिक लगभग 90 मिमी बारिश हुई। जमशेदपुर में 85 मिमी और रामगढ़ में 55 मिमी के आसपास बारिश रिकॉर्ड की गई है।

सोमवोर को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम में अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग ने संभावित तेज बारिश और जलजमाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सोमवार को करीब एक दर्जन जिलों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है।