40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

IND vs ENG Test: पांचवां टेस्ट मैच का आगाज, भारत को लगा पहला झटका

बर्मिंघम : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू हो गया है.

यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में हो रहा है.

एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

वहीं भारतीय पारी का आगाज हो चुका है.

चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने पहला ओवर डाला, जिसमें 4 रन बने.

भारत को पहला झटका लग चुका है. शुभमन गिल आउट हो गए हैं.

गिल को जिमी एंडरसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. गिल ने 17 रन बनाए. भारत ने 7 ओवर में 27 रन बनाए. बता दें कि पांच टेस्ट की सीरीज पिछले साल खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट रद्द हो गया था, जो अब हो रहा है.

बुमराह को सौंपी गई कप्तानी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव आने के कारण यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. रोहित की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. बुमराह पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड टीम अपने घर में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज हराकर आ रही है.

टीम इंडिया प्लेइंग 11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles