दिल्ली : लोकसभा चुनाव का वोटिंग खत्म हो गया है जबकि मतगणना चार जून को होना है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। इंडिया गठबंधन के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यानी रविवार को चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। दोनों ने आयोग से अलग-अलग मांगें की।
विपक्ष ने कहा- EVM से पहले पोस्टल बैलट के नतीजे घोषित हो
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि चार जून को लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। विपक्षी नेताओं ने ईवीएम के नतीजे घोषित होने से पहले पोस्टल बैलट के नतीजे घोषित करने का आग्रह किया। इंडिया गठबंधन ने कुल पांच मांगे रखीं है।
यह भी पढ़े : Big Breaking : आ गया एक्जिट पोल, फिर से तीसरी बार बन सकती है NDA की सरकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
Highlights