30.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

Motihari: मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, चालक ने कुद कर बचाई जान

Raxaul : पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल जंक्शन पर बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई.

जब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई.

जब तक रेलवे कर्मी कुछ समझ पाते, इंजन में आग तेज होती गई.

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

माल गोदाम से मालगाड़ी के खाली रैक को यार्ड से निकालने के दौरान इंजन में

अचानक आग लगने की बात बतायी जा रही है.

इंजन में आग लगने के बाद ड्राईवर सुरक्षित निकलने में सफल रहा. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

22Scope News

स्टेशन पर मच गई अफरा-तफरी

बताया जाता है कि बीती रात मालगाड़ी के इंजन संख्या 3478 से माल गोदाम के यार्ड से खाली रैक को निकाला जा रहा था. उसी दौरान इंजन से धुआं निकलने लगा. धीरे-धीरे इंजन से निकल रहा धुआं तेज होने लगा. स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. रेलवे कर्मी दौड़ कर आए. इस बीच इंजन में बैठा ड्राइवर इंजन को खड़ी कर उसमें से कुद गया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

3 जुलाई को पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लग गई थी आग

रक्सौल स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने बताया कि माल गाड़ी के इंजन में आग कैसे लगी, इसकी जांच कराई जा रही है. फिलहाल इंजन के आग पर काबू पा लिया गया है. इंजन को नुकसान हुआ है. लेकिन अन्य किसी तरह का दूसरा नुकसान नहीं हुआ है. स्टेशन से जले हुए इंजन को हटवा दिया गया है. बता दें कि विगत 3 जुलाई को रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के समीप चलती पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी. जिस घटना में यात्रियों की जान बाल बाल बची थी.

रिपोर्ट: बृजेश झा

पूरे झारखंड में घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles