Sunday, July 20, 2025

Related Posts

200 करोड़ की लागत से बने सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में कल से शुरू होगा इंडोर

[iprd_ads count="2"]

भागलपुर : भागलपुर में 200 करोड़ रुपए की लागत से बने सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में इंडोर कल यानी 21 जुलाई से शुरू होगा। 200 बेड में से 70 बेड की शुरुआत अभी होगी। कल इंडोर का उद्घाटन किया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के उद्घाटन के 11 महीने बाद इंडोर शुरू हो रहा है। फिलहाल इमरजेंसी में 10 बेड पर मरीजों का इलाज होगा। 5 विभाग न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी की सुविधा शुरू होगी, आईसीयू में 10 बेड रिजर्व रहेंगे। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) से संचालित है।

200 करोड़ की लागत से बने सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में कल से शुरू होगा इंडोर

केंद्र का प्रोजेक्ट है, अस्पताल में अभी और 350 विशेषज्ञ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है

हालांकि यह केंद्र का प्रोजेक्ट है। अस्पताल में अभी और 350 विशेषज्ञ चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है। महज 11 डॉक्टर के भरोसे इंडोर सुविधा शुरू होगी। वहीं डॉक्टर आउटडोर के मरीजों को भी देखेंगे। डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या बढ़ाने के लिए चिट्ठी लिखी गई है। विभागों में जेएलएनएमसीएच समेत अन्य सरकारी अस्पतालों से रेफर मरीजों का इलाज होगा। जबकि इमरजेंसी में किसी भी तरह के इमरजेंसी मरीजों का इलाज होगा। इस अस्पताल के लिए लोगों को वर्षों से इंतजार था। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने 2024 में इसका उद्घटान किया था। तब आधी-अधूरी सुविधा के बीच इसकी शुरुआत हुई थी। अभी भी डॉक्टरों की कमी है। हालांकि जल्द इसको पूरा करने का दावा किया जा रहा है। जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. अभिलेश ने इसकी पूरी जानकारी दी।

यह भी पढ़े : JLNMCH स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

राजीव रंजन की रिपोर्ट