सेंचुरियन : टी20, वनडे के बाद अब आज से टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में आज दोपहर 1.30 बजे पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। आज बॉक्सिंग डे भी है। टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कभी भी टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं जीत सकी है। क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में यह करनामा कर पाएगी।
बता दें कि वहीं टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव जबकि वनडे मैचों की कप्तानी केएल राहुल ने की थी। वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबर पर रही थी जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी।
