रांचीः रिम्स प्रबंधन ने 250 एमबीबीएस सिटों की मान्यता के लिए पूरी तैयारी कर ली है.. इसको लेकर जल्द ही एनएमसी का रिम्स मे निरीक्षण होने की संभावना है। वर्तमान मे रिम्स में 180 सिटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होती है।
2017-18 मे रिम्स प्रबंधन ने तब एमसीआई जो वर्तमान मे एनएमसी के नाम से जाना जाता है.. के सामने रिम्स मे एमबीबीएस की 250 सिटों की मान्यता के लिए प्रस्ताव को रखा तब लेकिन तब संसाधनों के अभाव की बात कह कर रिम्स के उस प्रस्ताव को खरिज कर दिया गया था।
इसको लेकर रिम्स प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा प्रयास है कि रिम्स मे एमबीबीएस की सीटों की संख्या 250 है। एमबीबीएस की 250 छात्रों को बढ़ने के लिए जरूरी सभी संसाधन रिम्स मे मैजूद है।
तीन साल बाद होगा ऑफलाईन निरीक्षण
रिम्स मे एनएमसी का ऑफलाईन निरीक्षण होगा। इससे पहले 2019 मे एनएमसी ने रिम्स का ऑनलाइन निरीक्षण किया था.. और रिम्स मे लेक्चर रूम के अलावा लाईब्ररी के साथ-साथ फैकल्टी की कमी और शिक्षकों का प्रमोशन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए इस सभी प्रक्रिया को पूरा होने के बाद ही रिम्स मे एमबीबीएस की 250 सिटों की मान्यता को लेकन एनएमसी गंभीरता से विचार करेगी।
राज्य मे 1000 एमबीबीएस की सिटों पर अध्ययन हो इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारीकर रहा है
राज्य मे एमबीबीएस सिटों की कुल 1000 सीटें हो इसको लेकर राज्य का स्वास्थ विभाग तैयारी कर रहा है। मामले में विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि वर्तमान समय में राज्य में सरकारी और गैर सरकारी कुल 15 मेडिकल कॉलेज हैं..सभी मेडिकल कॉलेज मे एमबीबीएस की पढ़ाई हो इस संबंध मे गंभीरता से प्रसास किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि राज्य मे मेडिकल की पढ़ाई का स्तर ऐसा हो जिस से राज्य मे चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सके।