रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने अनिवार्य सेवाओं से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन के दौरान रेलवे, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत निगम, मीडिया जैसे अनिवार्य सेवा संस्थाओं में काम करनेवाले कर्मियों को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं होने देने का निर्देश दिया.
कहा कि अनिवार्य सेवाओं से संबंधित संस्थाओं में विशेष कैंप लगा कर मतदाता पहचान पत्र से संबंधित कर्मियों की कठिनाइयां दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि आयोग एक भी मतदाता छूटे नहीं, का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है.
इसके तहत अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था करायी जायेगी. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह स्वास्थ्य सेवा के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार आदि मौजमद थे.