उडनखटोला : हेलीकॉप्टरों की उड़ान और जनसभाओं का दौर तेज

उडनखटोला की उड़ान और जनसभाओं का दौर तेज

Desk : उडनखटोला  – झारखंड में विधानसभा चुनावों की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। राज्यभर में सभाओं का सिलसिला तेज हो गया है, और नेताओं की व्यस्तता चरम पर है। बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता एक दिन में चार से छह सभाएं कर रहे हैं। इन सभाओं तक जल्दी पहुंचने के लिए नेताओं ने हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया है, जिससे रांची एयरपोर्ट पर रोज़ाना चार हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं।

बीजेपी और जेएमएम दोनों ने अपने-अपने दो हेलीकॉप्टर (उडनखटोला ) बुक किए हैं। बीजेपी परिवर्तन यात्रा के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर रैलियां कर रही है, जबकि जेएमएम ‘मैयत समान योजना’ को लेकर जनता के बीच सफाई देने में जुटी है। एक हेलीकॉप्टर का मासिक खर्च लगभग दो करोड़ रुपये है, जो चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के लिए सामान्य खर्च माना जा रहा है।

राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को झारखंड भेजा है, जैसे कि रवि किशन, मनोज तिवारी, और बाबूलाल मरांडी, जो लगातार हेलीकॉप्टर के जरिए अलग-अलग इलाकों में सभाएं कर रहे हैं। दूसरी ओर, जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी लगातार चुनावी सभाओं में सक्रिय हैं।

उडनखटोला :

रांची एयरपोर्ट से रोज़ाना बीजेपी और जेएमएम के नेताओं की उड़ानें जारी हैं, और आने वाले दिनों में यह रफ्तार और तेज़ होने की संभावना है। चुनावी माहौल में हेलीकॉप्टरों (उडनखटोला ) की संख्या इतनी बढ़ गई है कि झारखंड के आसमान में पक्षियों से ज्यादा हेलीकॉप्टर उड़ते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी, सबसे अधिक संसाधन लगाने वाली पार्टी के रूप में उभर रही है, जिसने राज्य में परिवर्तन यात्रा के जरिए बड़ी चुनावी रणनीति तैयार की है। वहीं, जेएमएम भी अपनी योजनाओं के साथ इस दौड़ में पीछे नहीं है।

चुनावी जंग अब जोरों पर है, और राज्य में नेताओं की सभा और योजनाओं का प्रचार-प्रसार चरम पर है। जनता के बीच पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टरों की यह दौड़ यह साफ संकेत दे रही है कि इस बार का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Share with family and friends: