बांग्लादेश में आज रात 8 बजे शपथ लेगी अंतरिम सरकार, स्वदेश लौटे मोहम्मद यूनुस, सीमा पर भारत ने बढ़ाई चौकसी

डिजीटल डेस्क : बांग्लादेश में आज रात 8 बजे शपथ लेगी अंतरिम सरकार, स्वदेश लौटे मोहम्मद यूनुस, सीमा पर भारत ने बढ़ाई चौकसी। तख्तापलट के बाद अशांत बांग्लादेश में गुरूवार रात बांग्लादेश के समयानुसार 8 बजे नई अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने के लिए पेरिस से बांग्लादेश लौट चुके हैं। 84 वर्षीय मोहम्मद यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग करने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। वह ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस में थे। वह दुबई के रास्ते स्वदेश लौटे। यूनुस को लेकर अमीरात की फ्लाइट बांग्लादेशी समयानुसार दोपहर 2.10 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान, वरिष्ठ अधिकारियों, छात्र नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से मोहम्मद यूनुस सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन को रवाना हो गए।

मोहम्मद यूनुस बोले – चंद माह में पारदर्शी तरीके से कराएंगे चुनाव

मोहम्मद यूनुस ने बयान में कहा कि ‘मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूँ। कृपया सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहें। मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं। यह हमारा खूबसूरत देश है जिसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं। हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए।’ मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि कुछ ही महीनों में पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। मोहम्मद यूनुस यूरोप में थे और आज बांग्लादेश लौट रहे हैं। यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें। बांग्लादेश लौटने पर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि ‘बांग्लादेश को दूसरी बार आजादी मिली है और लोगों को इस आजादी की सुरक्षा करनी चाहिए। हमें ऐसी सरकार बनानी होगी, जिसमें नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रहें।’

आर्मी चीफ बोले – तीन चार दिनों में सामान्य होंगे हालात, जल्द बहाल कराएंगे लोकतंत्र

बांग्लादेश की सेना के प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने मीडिया को बताया कि आज रात आठ बजे (बांग्लादेश के समय अनुसार) मोहम्मद यूनुस का अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण समारोह में 400 लोग शामिल होंगे। जनरल वकार उज जमां ने उम्मीद जताई कि अगले तीन से चार दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीते कुछ दिनों में जिन लोगों ने हिंसा की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा कारण पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से हट जाना है। बांग्लादेश पुलिस के नए प्रमुख बनाए गए आईजी एकेएम शहीदुर रहमान ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अफवाहों पर ध्यान न दें और चरणबद्ध ढंग से काम पर लौटें। उधर, हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंसा में 142 की मौत हुई है। जनरल जमां ने कहा कि अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद में 15 सदस्य होंगे। सेना प्रमुख ने तीन से चार दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई। कहा, हालात में तेजी से सुधार हुए हैं। जो भी लोग अपराध में शामिल रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा भी किया, उन्हें देश की नौसेना व वायुसेना के प्रमुख का साथ हासिल है। बांग्लादेश की सेना के जनरल जमां ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यूनुस हमें लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे। इससे सभी को लाभ होगा। सेना का यूनुस को पूरा समर्थन है।

बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बीएसएफ ने बढ़ाई चौकसी
बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बीएसएफ ने बढ़ाई चौकसी

भारत सरकार ने बांग्लादेश में सीमा पर बढ़ाई चौकसी, अस्थायी रूप से सीमा हाट बंद किए

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। पड़ोसी मुल्क का बवाल भारत की सीमा तक पहुंचने लगा है। बांग्लादेश के कई लोग भारत आने की फिराक में हैं और गत बुधवार को पश्चिम बंगाल में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश भी की लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रोक दिया। बांग्लादेशी लोगों के इरादों को देखते हुए बीएसएफ अलर्ट मोड में है और सीमा पर सेक्योरिटी को और पुख्ता कर दिया है। भारत और बांग्लादेश 4 हजार 96 किमी की सीमा साझा करते हैं। पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे राज्यों की सीमा बांग्लादेश से लगती है। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में बांग्लादेश और म्यांमार से लगती भारत की सीमा के पास पाबंदियां लगा दी गई हैं। यहां सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक लोगों की आवाजाही पर सख्त पाबंदी लगी है। आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी दंड मिलेगा। ये आदेश अगले 2 महीने तर प्रभावी रहेगा। मिजोरम के तीन जिलों लॉन्गतलाई, ममित और लुंगलेई में 318 किलोमीटर तक भारत की सीमा बांग्लादेश से सटी है। इसी के साथ मेघालय सरकार ने भी बांग्लादेश में अस्थिर स्थिति के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा हाटों पर व्यापार संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस ने खुफिया जानकारी साझा की है, जिसमें संकेत दिया गया है कि अगर सीमा हाटों को फिर से खोला जाता है, तो बांग्लादेशी नागरिकों, प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों, तस्करों और अन्य अनधिकृत गतिविधियों द्वारा सीमा पार से आवाजाही की उच्च आशंका है। अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर चर्चा करने और राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा स्थिति का फायदा उठाने के संभावित खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ और राज्य पुलिस सहित हितधारकों के साथ बैठक करेगी। मेघालय की 443 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 22 प्रस्तावित सीमा हाट हैं।

Video thumbnail
एयर शो में देखने आई स्कूली बच्चियों ने बताया उनको कैप्टन दमन प्रीत कौर से क्या मिले टिप्स |Air Show|
07:23
Video thumbnail
Ranchi में मेगा एयर शो, आसमान में भारतीय वायु सेना का अद्भुत करतब | #shorts | 22Scope
01:00
Video thumbnail
रांची में पहली बार हुए ‘मेगा एयर शो’ को देखने आए महिलाओं और पुरुषों ने बताया कैसा रहा उनका अनुभव
04:58
Video thumbnail
रांची: पहली बार हुए एयर शो में दिखे हैरतंगेज करतब, कौन सा करतब सैनिक स्कूल के बच्चों को आया पसंद
03:54
Video thumbnail
Ranchi Air Show: पहली बार हुए एयर शो में उमड़ी लोगों की भीड़, जाने कैसा रहा उनका अनुभव-Live
57:01
Video thumbnail
रांची में पहली बार हुआ एयर शो में क्या कुछ रहा खास और क्या लोगों को आया पसंद बता रहे DC
04:06
Video thumbnail
रांची में पहली बार ‘मेगा एयर शो’ देखने आए स्कूली बच्चों ने बताया उनको कौनसा स्टंट आया पसंद, जानिए
06:28
Video thumbnail
चाईबासा में कैसे हुए नक्सलियों के मंसूबे नाकाम...IED ब्लास्ट में बाल-बाल बचे जवान | Jharkhand News |
03:40
Video thumbnail
दिल्ली में आंधी के बाद गिरी इमारत, इमारत गिरने से इलाके में मचा हड़कंप | Delhi News |
04:33
Video thumbnail
Ranchi Air Show: आसमान में भारतीय वायु सेना का एयर शो , अद्भुत शो देख लोगों का जोश हाई | 22Scope
06:58