चंडीगढ़ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। कल यानी मंगलवार को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-17 सीजन का 23वां मैच खेला गया। कल के मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। कल का मैच बहुत ही रोमांचक रहा। सनराइजर्स हैदराबाद टॉस हारने के बाद हमेशा की तरह टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा (16 रन, 11 गेंद, दो चौके, एक छक्का) और ट्रैविस हेड (21 रन, 15 गेंद, चार चौके) ने पारी की शुरुआत की लेकिन हेड को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला। गेंद उनके बैट से लग कर गई थी लेकिन पंजाब ने कोई रैफरल नहीं लिया। इसके बाद युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी (64 रन, 37 गेंद, चार चौके, पांच छक्का) और अब्दुल समद (25 रन, 12 गेंद, पांच चौके) ने टीम को आगे बढ़ाया और टीम ने 20 ओवर में पंजाब के सामने नौ विकेट के नुकसान पर 182 रन बना डाले। पंजाब की और से अर्शदीप सिंह (29/4), सैम कुरेन (41/2) और हर्षल पटेल (30/2) ने विकेट लिए।
जवाब में पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत कप्तान शिखर धवन (14 रन, 16 गेंद, दो चौका) और जॉनी बेयरस्टो ने की। लेकिन बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पंजाब की टीम 20 ओवर की बल्लेबाजी में छह विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। सैम कुरेन (29 रन, 22 गेंद, दो चौका, दो छक्का), सिकंदर रजा (28 रन, 22 गेंद, दो चौका, दो छक्का), शशांक सिंह (नाबाद 46 रन, 22 गेंद, छह चौके, एक छक्का) , जितेश शर्मा (19 रन, 11 गेंद, एक चौका, एक छक्का) और आशुतोष शर्मा (नाबाद 33 रन, 15 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने बल्लेबाजी की लेकिन टीम को नहीं जीता सके। बहुत ही रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स यह मैच दो रन से हार गया। हैदराबाद की तरफ से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (32/2) ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। युवा बल्लेबाज को अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। इसके साथ ही प्वाइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें और पंजाब किंग्स छठे स्थान पर बरकरार है।
यह भी पढ़े : IPL-2024 : 2 मैच हारने के बाद CSK की तीसरी जीत, जडेजा-गायकवाड चमके
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
