होटवार जेल में बंद कैदी प्रभु साहू पर कैंटीन के जरिए अवैध वसूली और मोबाइल सप्लाई के आरोप, असिस्टेंट जेलर का 5 दिन में तबादला।
Jail Inside Business : झारखंड की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, होटवार से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एनआईए के बंदी प्रभु साहू पर आरोप है कि वह जेल के अंदर अवैध रूप से कैंटीन चलाकर कैदियों से मोटी रकम वसूल रहा है। यही नहीं, उस पर मोबाइल सप्लाई करने के एवज में कैदियों से पैसे लेने का भी आरोप लगा है।
Jail Inside Business
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश प्रभारी राजेश सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल से की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि प्रभु साहू के नियंत्रण में चल रही कैंटीन से कैदियों को प्याज 150 रुपये किलो और टमाटर 100 रुपये किलो में दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रत्येक कैदी से महीने का खाना लेने के लिए 7000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं।
Key Highlights:
होटवार जेल में बंद एनआईए बंदी प्रभु साहू पर कैंटीन चलाकर वसूली करने का आरोप
प्याज 150 रुपये किलो और टमाटर 100 रुपये किलो में बेचने की शिकायत
कैदियों से हर महीने 7000 रुपये तक वसूले जाने का आरोप
मोबाइल सप्लाई के बदले मोटी रकम लेने की बात सामने आई
मानवाधिकार संगठन ने जेल आईजी से लिखित शिकायत की
असिस्टेंट जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा का 5 दिन में तबादला, जांच की आंच बढ़ी
Jail Inside Business
राजेश सिंह के मुताबिक, कैदियों को मानसिक और आर्थिक रूप से शोषित किया जा रहा है। कैंटीन में आने वाला सामान टेंपो के जरिए जेल तक लाया जाता है, जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल होते हैं। इन्हीं मोबाइलों को कैदियों के बीच ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। इस गंभीर आरोप के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। खासकर इसलिए क्योंकि हाल ही में होटवार जेल में शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपियों की डांस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो ने पूरे जेल प्रशासन को हिला दिया था।
Jail Inside Business
वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद पांच दिन पहले ही दिनेश प्रसाद वर्मा को असिस्टेंट जेलर बनाया गया था। लेकिन अब उन्हें भी हटाकर धनबाद जेल भेज दिया गया है। गुमला मंडल कारा में तैनात लवकुश कुमार को अब होटवार जेल में असिस्टेंट जेलर के रूप में पदस्थापित किया गया है। जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि कार्यहित में दिनेश वर्मा का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जा रहा है।
Jail Inside Business
अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या असिस्टेंट जेलर दिनेश वर्मा ने स्वेच्छा से अपना तबादला कराया या फिर यह भी हालिया विवाद और जांच की आंच का परिणाम है। होटवार जेल में एक के बाद एक खुलासे और लगातार हो रही कार्रवाई यह संकेत दे रहे हैं कि जेल के अंदर कुछ बहुत गड़बड़ चल रहा है, जिसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।
Highlights




































