26.9 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

जमशेदपुर: 14 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार

जमशेदपुर : 14 पुड़िया ब्राउन शुगर- जिले की पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली.

बागबेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में ब्राउन शुगर का कारोबार करने और खरीददारी करने वाले

चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कीताडीह निवासी राज कुमार, वारिन प्रजापति,

बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी अमित सिंह और बागबेड़ा पोस्तूनगर निवासी रवि कुमार शामिल है.

22Scope News

गश्ती के दौरान एएसआई को मिली थी सूचना- प्रभारी डीएसपी

जानकारी देते हुए प्रभारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बीती रात बागबेड़ा थाना

के एएसआई वीरेंद्र राय गश्ती में थे, तभी उन्हें सूचना मिली की कीताडीह डोसा कॉर्नर के पास कुछ

युवक ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की.

पुलिस को देख दो युवक भाग गए, जबकि राज और वरुण को पकड़ लिया गया.

22Scope News

14 पुड़िया ब्राउन शुगर : मोबाइल के कवर से मिला 14 पुड़िया ब्राउन शुगर

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान राज के मोबाइल के कवर से कुल 14 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग अमित और रवि से ब्राउन शुगर की खरीददारी कर आए थे.

उन्होंने बताया कि अमित और रवि पूर्व में टाटानगर रेल थाना से जेल का चुका है.

पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आप सभी जानते हैं कि जमशेदपुर और इसके आसपास का क्षेत्र इस खतरे से जूझ रहा है

और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

इस खतरे को रोकने के लिए समाज को भी कदम उठाने होंगे और ऐसी कोई घटना सामने

आने पर प्रशासन को सतर्क करना होगा.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles