Jamshedpur News : आज पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना अंतर्गत केनरा बैंक के पास श्री विश्वकर्मा प्राइवेट लिमिटेड में 3 अपराधियों द्वारा लगभग 10 लाख की लूट कर ली गई है. कंपनी के अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि आज (10 नवंबर) लगभग दोपहर 1:45 बजे मजदूरों का पेमेंट किया जा रहा था. उसी वक्त मोटरसाइकिल से तीन युवक आए और रिवाल्वर का भय दिखाकर 10 लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए. दहशत फैलाने के लिए उन्होंने एक हवाई फायर भी किया. अमरेश सिंह का कहना है कि इस लूट कांड में अपने ही किसी कर्मचारी की मिलीभगत होने की संभावना है. यह जांच का विषय है.
Jamshedpur News :
वही आरक्षी उपाधीक्षक ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिली है. सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक में सवार तीन लोग नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच से पता चलेगा कि इस लूट कांड में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं.
जमशेदपुर से लाला जबीन की खबर…

Highlights



































