धनबादः बाघमारा में 41 सूत्री मांग पत्र को लेकर आज गुरुवार को बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्रीय सभागार में जनता श्रमिक संघ ने सिजुआ एरिया 5 के महाप्रबंधक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जहां इस बैठक में संघ की महामंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य रागिनी सिंह अपने क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रही।
जहां इस मौके पर संघ के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने श्रीमती रागिनी सिंह का 51किलो का माला पहना और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। वही सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनूप कुमार राय एवं बीसीसीएल प्रबंधन के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर जनता श्रमिक संघ की महामंत्री श्रीमती रागिनी सिंह ने वार्ता कर सभी मांगो पर तत्वरित कार्रवाई कर जल्द निष्पादन करने की मांग की।
जनता श्रमिक संघ के पास हर मर्ज की दवा है
वही मोदीडिह कोल डम्प के मुद्दे पर श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि जनता श्रमिक संघ के पास हर मर्ज की दवा है। फर्जी ट्रेड यूनियन के लोग अनावश्यक थिरक रहे हैं और उनकी अब एक नहीं चलने वाली मजदूरों की समस्याओं का समाधान के लिए जनता श्रमिक संघ हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।
जनता श्रमिक संघ के प्रयास से मोदीडीह कोल डंप के असंगठित मजदूरों के बकाए मजदूरी की प्राप्ति होने पर मजदूरों ने श्रीमती सिंह का आभार प्रकट कर उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन एवं संघ के साथ बैठक सकारात्मक रही है और महा प्रबंधक अनूप कुमार राय ने संघ की हर एक बिंदुओं पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- जेल में बन्द पूर्व विधायक संजीव सिंह को जान का खतरा, वकील ने दी जानकारी
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से एजीएम संजय सिंह, एपीएम चंदन श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियर मुकेश कुमार और इएनएम इंजीनियर एवं सभी कोलियरी परियोजना प्रभारी एवं कार्मिक प्रबंधक मौजूद रहे।