बेतिया : पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में वाल्मिकीनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमिताएं उभर कर सामने आई। अस्पताल को मुहैया कराए गए बेड एक कमरे में कबाड़ की तरह फेंके पाए गए तो उक्त कमरे में शराब की बोतलें भी पाई गई। इस पर सांसद भड़क उठे और उन्होंने तुरंत एसडीपीओ को मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
Highlights
सांसद ने अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों से भी सांसद ने शराब की बोतलों के बारे में की पूछताछ
आपको बता दें कि अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों से भी सांसद ने शराब की बोतलों के बारे में पूछताछ की। हालांकि चिकित्सक व कर्मियों ने चुप्पी साध ली। उसके बाद सांसद ने अस्पताल की बिल्डिंग को देखकर बीडीओ को भवन दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। सांसद ने दीदी की रसोई और मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी वार्ड और दवा वितरण की बावत भी जानकारी ली। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी सुविधाओं को अस्पताल में बहाल करें। साथ ही कहा कि इसमें जिसकी भी संलिप्ता होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : MANREGA से हो रहे कार्य में सामने आई भारी अनियमितता…
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट