मोतिहारी : बिहार प्रदेश जनता दल यू ने पार्टी फंड को मजबूत करने के लिए पूर्वी चंपारण जिला से ‘स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान’ की शुरुआत की गई है. अभियान को शुभारंभ करने के मौके पर पार्टी के विधान परिषद सदस्य व जिला के प्रभारी रामेश्वर कुमार महतो और पूर्व विधान परिषद सदस्य सतीश कुमार भी मौजूद रहे. इस मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान के तहत पूर्वी चंपारण जिला से सबसे अधिक सहयोग करने का संकल्प लिया.

इस मौके पर पटना से आए विधान परिषद् सदस्य रामेश्वर कुमार महतो ने बताया कि जदयू आम लोगों की पार्टी है और हमारी पार्टी कॉरपोरेट चंदा नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने आम लोगों के सहयोग से पार्टी चलाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की है.
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधान परिषद् सदस्य सतीश कुमार ने 51 हजार रुपया का चेक स्वैच्छिक सहयोग के रुप में पार्टी में देकर अभियान की शुरुआत की. सतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी जिला से अधिक सहयोग राशि पार्टी फंड में पूर्वी चंपारण से जमा होगा. क्योंकि नीतीश कुमार पर राज्य के लोगों को काफी विश्वास है.
स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान के शुभारंभ के मौके पर एक बैठक का भी आयोजित किया गया. जिस बैठक में मौजूद पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी फंड के लिए बढ़-चढ़ कर सहयोग राशि सौंपा. इस अभियान के तहत नेता और कार्यकर्ता पार्टी फंड के लिए लोगों से स्वैच्छिक सहयोग राशि देने का आग्रह करेंगे. इस अभियान को गांव-गांव में चलाया जाएगा.
रिपोर्ट: ब्रजेश झा
मयंक सिंह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
