Ranchi-भारत सरकार के द्वारा 4 जून से 13 जून तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम रवाना हो गयी है. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 25 देशों के 8500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों में निभा कुमारी, रिया कुमारी, नेहा उरांव, चंचला कुमारी, रिंपा कुमारी, अंशु लकड़ा अंजित कुमार मुंडा, जुगल साह, अभिषेक मुंडा, अमित कुमार गोप शामिल हैं.