Jharkhand Politics : झारखंड इस बार दो दिवाली मनायेगा, रांची लोकसभा के सभी 6 सीटों पर एनडीए की जीत होगी-संजय सेठ…

Jharkhand Politics

Ranchi : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चुनाव का आगाज़ झारखंड में हो गया है। इस सरकार का खनिज, कोयला, बालू, सेना के जमीन के लूट से पेट नहीं भरा तो इन्होंने पत्रकार को छलना शुरू कर दिया। हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि पत्रकार का बीमा किया जायेगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बचा ही नहीं जिसको हसीन सपने दिखाकर लुटा नहीं गया हो। इस सरकार का विदाई का समय तय हो गया है। दुनिया आज मोदी की ओर देख रही है। दुनिया में विकास लाना है तो मोदी को लाओ। हम सबके साथ न्याय करने का काम करेंगे विशेष कर युवाओ के साथ।

Jharkhand Politics : एनडीए की सरकार बनते ही बांग्लादेशी घुसपैठियो को बाहर निकालने का काम करेंगे

आपके माध्यम से अपील करते हैं कि जो बांग्लादेशी घुसपैठ हुए हैं अब तो रांची भी इससे अछूता नहीं रहा है। इसलिए इस प्रदेश को बांग्लादेशी घुसपैठिए से बचाना है जो हमारा संकल्प है, भाजपा की सरकार आने के बाद इनको यहाँ से बाहर भेजने का काम करेंगे। बस एक महीना और आज ही के दिन झारखंड में सुशासन आने वाली है। झारखंड इस बार दो दिवाली मनायेगा।

कल हटिया से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल का नामांकन है। हरमू मैदान में कल जनसभा जिसमें भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे। रांची से भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह भी नामांकन दाखिल करेंगे। कांके के प्रत्याशी जीतू चरण राम भी नामाकांन दाखिल करेंगे। मांडर के प्रत्याशी सन्नी टोप्पो भी अपना पर्चा दाखिल करेंगे वहीं खिजरी के प्रत्याशी रामकुमार पाहन 28 तारीख को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 सीटों पर एनडीए की जीत होगी।

रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img