झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक 10 जून को

रांची: झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक 10 जून को होने जा रही है. इस बैठक का आयोजन झारखंड के संसद और झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशन में हो रहा है.

झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक 10 जून को
झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक 10 जून को

यह बैठक रांची के मोरहाबादी स्थित आवास में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग, झारखंड सरकार द्वारा समिति के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को सूचित किया गया है. बैठक मे सभी सदस्‍यों को साममिल होने की अपील की गई है.

इसे भी देखे: डॉ आरके गुप्ता बने रिम्स् के प्रभारी निदेशक

वर्ष 2022 के नवंबर में झारखंड सरकार द्वारा समन्वय समिति के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन में समिति के सदस्यों को मंत्री का दर्जा दिया गया है और उनकी कार्याकाल तीन वर्ष की है.

शिबू सोरेन आवास
शिबू सोरेन आवास

समिति में झामुमो और कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ राजद से भी मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल होंगे। इसके अलावा, शिबू सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बंधु तिर्की और सरफराज अहमद जैसे सदस्यों को मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है.

इसे भी देखे:तोड़फोड़ और ‘इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम’ में छेड़छाड़ की आशंका

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो के फागु बेसरा, बिनोद पांडेय और योगेंद्र महतो को मंत्री का दर्जा दिया गया है। समिति का कार्यालय शिबू सोरेन के आवास में स्थापित किया गया है और इसका मुख्य कार्य राज्य सरकार को परामर्श देना है.

समिति की बैठकों की आयोजनिकता हर महीने तय की गई है, लेकिन 10 जून को यह पहली आधिकारिक बैठक होगी। अब तक केवल अनौपचारिक बैठकें आयोजित की जा रही थीं.

 

Share with family and friends: