Ranchi–रिम्स में 230 पदों रेगुलर पदों के लिए विज्ञापन-हाई कोर्ट की लगातार फटकार के बाद आखिर रिम्स प्रशासन की नींद टूट ही गयी है. मानव संसाधन की कमी से जुझते रिम्स प्रशासन ने बड़े इंतजार के बाद सफाईकर्मी, मारचुरी सेवक, स्ट्रेचर वाहक, चौकीदार, रात्रि प्रहरी, प्रयोगशाला अनुचर, किचन सेवक, सेवक, कक्ष सेवक, सेवक सह स्वीपर, दफ्तरी, पिउन, दरबान, माली, लैब ब्वॉय के लिए 230 पदों के लिए रेगुलर भर्ती का विज्ञापन निकाला है.
इसमें से 125 पद अनारक्षित हैं, जबकि एसटी के लिए 39, एससी के लिए 12, आर्थिक रूप से कमजोर समहों के लिए 25, पिछड़ा वर्ग के लिए 29 (अनुसूची 1 के लिए 13, अनुसूची 2 के लिए 16) पद है.
इसकी अंतिम तिथि 19 जून,2022 है. सभी आवेदन निर्धारित प्रपत्र में निबंधित डाक से रिम्स के पते पर भेजना है. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.rimsranchi.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें कि मानव संसाधन की कमी से जुझते रिम्स में बहाली का मुद्दा लम्बे अर्से से विवादों में रहा है, कई बार हाई कोर्ट ने इस मुद्दे पर रिम्स प्रबंधन को फटकार लगायी है, लेकिन हर बार यह किसी न किसी आधार पर टलता रहा है, जबकि इसकी कमी को पूरा करने के लिए संविदा पर बहाली की जाती रही है. उसके बाद भी मानव संसाधन की कमी दूर नहीं हो पाती.