25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज नहीं होने पर होगा ऑटोमेटिक पावर कट

रांचीः बिजली चोरी रोकने और स्मार्ट बिजली सप्लाई के उद्देश्य से घरों में स्मार्ट मीटर प्रीपेड लगाई गई थी. जिसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली का उपयोग करने से पहले पैसे देने यानी रिचार्ज कराने की बात कही गई थी. लेकिन कुछ उपभोक्ता अबतक उसे रिचार्ज नहीं करा रहे है. उन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन जल्द काट दिया जाएगा. जिसकी तैयारी में जेबीवीएनएल जुट गई है.

उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा अलर्ट मैसेज

स्मार्ट मीटर प्रीपेड के लिए जमा सिक्योरिटी मनी को एडजस्ट करके बैलेंस माइनस किया जा चुका है. उपभोक्ताओं को इस संबंध में जेबीवीएनएल आईटी सेल के द्वारा टेक्सट मैसेज, ऑनलाइन मैसेज भी दिया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ उपभोक्ता अबतक अपने प्रीपेड मीटर को रीचार्ज नहीं करा रहे हैं.

उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने की दी जा रही सलाह

उपभोक्ताओं की इसी लापरवाही को देखते हुए जेबीवीएनएल ने बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय ले रही है. इस फैसले के होने पर बिजली खुद कट जायेगी. हालंकि अभी ऑटोमेटिक पावर कट के निर्णय को फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन मैसेज के माध्यम से उपभोक्ताओं को लगातार सूचित किया जा रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने की सलाह दी जा रही है.

 डिविजन और सबडिविजन कार्यालयों से संपर्क करने की सलाह

जिन उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लग गया है और रजीस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जेबीवीएनएल आईटी सेल से मैसेज नहीं आ रहा है, तो उन्हें निकट के डिविजन और सबडिविजन कार्यालयों से संपर्क स्थापित करने की सलाह दी गई है. वहीं मोबाइल नंबर भी बदला जा सकता है.

जेबीवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं जानकारी

जेबीवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in के कंज्यूमर/सिटीजन कॉर्नर के तहत स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ता खुद को रजीस्टर करा सकते हैं. रजिस्टर कराने के लिए 11 अंकों की उपभोक्ता खाता संख्या को स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ता लॉग इन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. जिसके बाद उपभोक्ता अपनी स्मार्ट प्रीपेड खाता की जानकारी देख सकते हैं.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles