रांची : IAS Pooja Singhal की ED रिमांड 5 दिन फिर बढ़ी- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में
आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिनों के लिए फिर बढ़ गई है.
ईडी कोर्ट में जज प्रभात कुमार की अदालत ने 5 दिनों की रिमांड अवधी का निर्देश दिया.
इससे पहले ईडी ने अदालत में पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 6 दिनों की मांग की थी,
लेकिन कोर्ट ने नहीं मना और 24 मई तक लिए रिमांड बढ़ा दिया.
इससे पहले भी ईडी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो गई.
बता दें कि ईडी की टीम ने आईएएस पूजा सिंघल के करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की.
जिसमें 19 करोड़ से ज्यादा रुपए की बरामदगी हुई थी.
लेकिन सबसे अधिक रुपए की बरामदगी सीए सुमन कुमार सिंह के आवास पर हुई थी.
पल्स हॉस्पिटल से ईडी को मिले थे कई कागजात
इसके साथ ही ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति के द्वारा संचालित किया जा रहा बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की थी. पल्स हॉस्पिटल से भी ईडी की टीम ने कई कागजात बरामद की थी. इसके बाद ही इस मामले के सभी संबंधित लोगों से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रही है.
ये चीजें हुई थी बरामद
बता दें कि झारखंड में 2009-10 में खूंटी और चतरा जिले में मनरेगा घोटाला हुआ था. इस दौरान पूजा सिंघल इन जिलों में उपायुक्त के रूप में पदस्थापित थीं. मामले की ईडी जांच के दौरान मनीलांड्रिंग की जानकारी मिली. इसी मामले को बीते 6 मई को ईडी ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. छापामारी के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये के साथ लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित कागजात बरामद किये गये थे.
ईडी को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं
पिछले दस दिनों से चल रही जांच के दौरान ईडी को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. उसने जांच का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को पाकुड़ और दुमका जिले के जिला खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ की. इसके पहले रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से भी पूछताछ की गयी थी.
सीए सुमन कुमार सिंह ने किया स्वीकार
बता दें कि ईडी ने दावा किया है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के पास से बरामद हुई राशि का बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का है. कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि सीए सुमन कुमार सिंह ने यह स्वीकार किया है कि बरामद राशि का बड़ा हिस्सा खनन सचिव पूजा सिंघम का है. ईडी ने यह भी दावा किया कि प्लस अस्पताल की जमीन खरीद के लिए पूजा सिंघल ने 3 करोड़ रुपये एक बड़े बिल्डर को दिया था. ईडी के पास पूजा सिंघल का मनी लॉन्ड्रिंग में जुड़े रहने का सारे सबूत है.