36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

दर्दनाक ! आग में झुलसने से डॉक्टर दंपती समेत 6 लोगों की मौत

DHANBAD : शनिवार की सुबह करीब 2.30 का वक्त हो रहा था. पूरा शहर गहरी नींद में सो रहा था. डॉक्टर विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा भी शायद गहरी नींद में ही रहे होंगे तभी आग लगने का आभास नहीं हो पाया और कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से घिर गए. जिस तरह के संकेत मिले हैं उसके मुताबिक माना जा रहा है कि मौत से पहले डॉक्टर विकास ने खुद को बचने के लिए काफी जद्दोजहद किया. लेकिन आग काफी भयावह थी और कमरे के अंदर काफी धुआं भरा हुआ था.

3333

डॉक्टर: अस्पताल के आवासीय परिसर में देर रात लगी भीषण आग


घर में जब आग लगी तब किसी को पता नहीं चल पाया लेकिन जब लपटें उठने लगी तो हाजरा मेमोरियल अस्पताल के कर्मचारी और कुछ स्थानीय लोग भी भागे. अपनी ओर से तमाम कोशिशें की लेकिन डॉक्टर दंपती और तीन अन्य लोगों को बचाने में सफल न हो सके. इस हादसे में डॉक्टर विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा के अलावा चार और लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अन्य मृतकों में हाजरा दंपती का भांजा और दो स्टाफ शामिल हैं.



स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जरूरी कार्रवाई के निर्देश


घटना के बाद अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई मरीजों और प्रसूताओं को पास के पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में शिफ्ट किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और फायर ब्रिगेड फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल के दोनों तले से कुल 09 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी,विधि व्यवस्था डीएसपी एवं स्थानीय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि आग भवन के दूसरे तल्ले में लगी और धीरे-धीरे अस्पताल के पहली मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. ये बात भी सामने आ रही है कि बिल्डिंग पुरानी थी उसमें आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे. हादसे की वजह शॉट-सर्किट माना जा रहा है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं आईएमए से जुड़े कई चिकित्सकों ने घटना के पीछे बड़ी साजिश की आशंका भी जाहिर की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर जताया शोक


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उधर उधर स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है और डीसी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles