33.7 C
Jharkhand
Friday, June 2, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर निकाली भड़ास

कोर्ट में पेश हुए बाघमारा विधायक बोले- जनता की आवाज उठाने की मिली सजा

धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में 300 आदिवासियों के अवैध खदान में दबकर हुई मौत मामले को उठाया था, इसलिए मेरे ऊपर कार्रवाई हुई. दरअसल बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो कोर्ट में पेशी के लिए आये थे. वे प्रोडक्शन वारंट के तहत अदालत में पेश हुए थे. अदालत से बाहर आने के बाद उन्होंने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने सभी मामलों को सीबीआई से जांच कराने की मांग की.

जनता की आवाज उठाने वालों पर होती है कार्रवाई- ढुल्लू

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोयला चोरी, लोहा चोरी, अपराधी, डकैती, बैंक लूट होती है, लेकिन इस मामले पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होती. बीजेपी विधायक ने कहा कि जनता की आवाज उठाने के कारण ढुल्लू महतो पर झूठा मुकदमा किया गया है.

dhullu1

300 आदिवासियों की मौत का मामला उठाया, इसलिए पीछे पड़ी सरकार

ढुल्लू महतो ने मीडिया को बताया कि जब से झारखंड में सरकार बदली है तब से उनके ऊपर अब तक 15 से अधिक झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं. पिछले दिनों विधानसभा में अवैध उत्खनन के दौरान 300 आदिवासियों की मौत का मामला उन्होंने विधानसभा में उठाया था, उनके इस आवाज को सरकार पचा नहीं पाई और झूठे मुकदमें लगातार करवा कर जेल में डालने का काम कर रही है.

रामराज मंदिर के स्थापना दिवस से ठीक पहले उन पर कार्रवाई होती है, इससे जाहिर होती है कि सरकार की मंशा क्या है. यहां पर सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. आए दिन गोली, बम चलाया जा रहा है, लूट डकैती हो रही है. उन पर किसी भी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं होते. यहां तक कोयला चोर भी धनबाद जिले की पुलिस पर हावी है.

मुझे प्रभु राम पर है भरोसा- भाजपा विधायक

विधायक ढुल्लू महतो ने यह भी कहा कि अगर किसी पर भरोसा है तो प्रभु राम पर भरोसा है यहां की आम जनता पर भरोसा है और किसी पर भरोसा नहीं है. जब श्री राम मंदिर का स्थापना दिवस का दिन नजदीक ही आने वाले हैं, ऐसे में सरकार राम भक्तों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज कर फंसा रहे हैं. केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सभी मामलों पर सीबीआई जांच करें. अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाये. आने वाले दिन ऐसी सरकार को प्रभु श्री राम सब देख रहे हैं और उनकी किए हुए पाप का हिसाब जरूर करेंगे.

9 जनवरी को अदालत ने भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को भेजा जेल

बता दें कि वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने के मामले के नामजद आरोपी बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को 9 जनवरी को अदालत ने जेल भेज दिया था. तब से वे जेल में ही बंद हैं. धनबाद के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने ढुल्लू महतो की रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक माह के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया था.

भाजपा विधायक ढुल्लू महतो समेत पांच लोगों पर आरोप

विधायक ढुल्लू महतो समेत कांड के नामजद पांच आरोपियों को वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने का आरोप 9 अक्टूबर 2019 को लगा था. उनपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप भी लगा. उस समय अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत ने डेढ़ वर्ष की साधारण कारावास एवं 9 हजार रुपए जुर्माना लगाया था. वहीं अदालत ने मामले के नामजद आरोपी बसंत शर्मा को बायइज्जत बरी कर दिया था.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles