बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी
धनबाद : जिले के बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने स्वम्भू गैंगेस्टर प्रिंस खान के दो हार्डकोर गुर्गाे को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. ये अपराधी शहर में एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इन दिनों चिकित्सकों, व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने के मामले में प्रिंस खान चर्चा में है. वह पुलिस को भी लगातार धमकी देता आ रहा है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गया पुल अंडरपास के निकट ये अपराधी होण्डा साईन बाइक से जो बगैर नम्बर का था, उसपर सवार होकर घुम रहे थें. सूचना मिली कि ये लोग कहीं गोली चलाने, रगंदारी एवं हत्या जैसे गभीर अपराध करने के फिराक में हैं.

प्रिंस खान : देसी पिस्टल के साथ जिंदा गोली बरामद
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पुलिस पहुंची तो देखते ही मोटरसाईकिल को तेजी से भगाने लगे. इसी क्रम में मोटरसाईकिल अनयंत्रित होते ही पीछे बैठा व्यक्ति गिर पड़ा. भागने के दौरान दौड़ाकर पुलिस ने उसे पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के क्रम में उसके कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल जिसके मैगजीन में दो जिन्दा गोली एवं उसके पॉकेट से 9 एम0एम0 का दो जिन्दा गोली बरामद हुआ.
पुटकी का रहनेवाला है कुंदन
अपराधी का नाम कुन्दन धिकार (24 वर्ष) है जो पुटकी का रहनेवाला है. कुंदन के निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह को भागाबांध ओपी अंतर्गत भागाबांध कोलियरी के पास उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कुन्दन धिकार ने अपने स्वीकारित बयान में बताया कि पप्पू मंडल के घर पर आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के कहने पर राहुल सिंह, अरुण महतो एवं अनुज कुमार सिंह को साथ लेकर गत 4 दिसम्बर को गोली चलाया था. दुमका गोलीकांड एवं कतरास थाना क्षेत्र के पथराकुली, रामपुर में पिस्टल सटाकर होण्डा साईन मोटरसाईकिल लूट में भी संलिप्ता स्वीकार की.
प्रिंस खान : दोनों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया स्वीकारित बयान के अधार पर उक्त दोनों कांड के षड्यंत्र में आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह, प्रिंस खान, गोपी खान, अमन सिह ,रिंकू सिंह, गोडिवन खान, बंटी खान, सामी, सैफी, अफरीदी रजा, शाहिद रजा, हीरा ड्राईवर एवं इरफान उर्फ टुन्ना शामिल थे. दोनों के विरुद्ध अलग अलग थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल