32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

प्रशासन की जमीन को रेलवे कैसे खाली करा सकती हैः राज सिन्हा

DHANBAD : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रेलवे प्रशासन पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि अतिउत्साह में रेलवे अनैतिकता पर उतर आई है. रेलवे का रवैया तानाशाही भरा हो गया है. उन्होंने रेलवे से सवाल करते हुए पूछा है कि वो जिला प्रशासन की जमीन पर आरपीएफ भेजकर जमीन कैसे खाली करा सकती है.

raj sinha dc

उन्होंने यह बातें शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान आरपीएफ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में कही. उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व सरकार ने उन्हें दुकान आवंटन किया था. इस जमीन को रेलवे ने जिला प्रशासन को सौंपा. फिर वो जमीन खाली कराने के लिए खुद कैसे आ सकती है.

दुकानदारों ने विधायक के साथ डीसी से की मुलाकात, लगाई गुहार

raj sinha dc 2


शनिवार को रेलवे द्वारा चलाये गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से परेशान स्थाई दुकानदारों ने रविवार को विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बात रखी और न्याय की मांग की. इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने उपायुक्त से दुकानदारों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और रेलवे के अधिकारियों से बात कर समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया. जिसके बाद उपायुक्त ने वार्ता के लिए पुनः सोमवार को दुकानदारों को बुलाया है. वहीं मामले पर उपायुक्त संदीप सिंह ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.


रेलवे का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: राज सिन्हा


वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि रेलवे द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा हैं, जिला प्रशासन को ये दुकानदार किराया देते हैं और रेलवे आकर खाली करवा रहा है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कल वह यह नहीं थे अन्यथा देखते की रेलवे कैसे बुलडोजर चलाता आरपीएफ के द्वारा युवकों

को गिरफ्तार करना भी कहीं से सही नहीं है

उपायुक्त से वार्ता कर समस्या का हल करने का अनुरोध किया गया है

शनिवार को स्टेशन रोड स्थित दुकानदारों को दिया गया था अल्टीमेटम


बता दें कि स्टेशन रोड स्थित स्थाई दुकानदारों को भी रेलवे प्रशासन

ने चार दिनों का अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद दुकानदारों ने

एसडीएम से मुलाकात करने का प्रयास किया. शनिवार को मुलाकात

नहीं हो पाने के कारण रविवार को विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में

उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा और न्याय की गुहार लगाई.

दुकानदारों का कहना है कि वह जिला प्रशासन को किराया देते हैं

ऐसे में रेलवे कैसे खाली करवा रही है. पूरे मामले पर अब

जिला प्रशासन किस प्रकार से जांच करती है और

दुकानदारों के हित में क्या फैसला निकल कर

सामने आता है यह देखने वाली बात होगी.

रिपोर्ट : राजकुमार

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles