कुजामा कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू ने की विशाल जन सभा
पुलिस प्रशासन व आउटसोर्सिंग ठेकेदार के मिलीभगत से कोयला और लोहा की हो रही चोरी
झरिया (धनबाद) : मजदूरों- कुजामा कोलियरी कार्यालय के समक्ष विस्थापन से पहले उचित पुनर्वास व रोजगार समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर बीसीकेयू का विशाल जन सभा का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बीसीकेयू के केंद्रीय महामंत्री सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि झरिया के कुछ घराने रंगदारी, ठेकेदारी व ट्रांसपोर्टिंग के बल पर अपना वर्चस्व बनाना चाह रहे हैं. हम लोगों को संगठित होकर विस्थापन से पहले पुनर्वास व रोजगार के लिए आंदोलन करना होगा.
कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन बीसीसीएल के साथ मिलीभगत कर मनमानी कर रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है. देव प्रभा आउटसोर्सिंग प्रबंधन डीजीएमएस के नियमों को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग कर रहा है. गरीब, मजदूरों के अधिकार के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे.

मजदूरों: अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है पुलिस प्रशासन
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि झरिया की स्थिति खराब चल रही है. पुलिस प्रशासन की लापरवाही से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. पुलिस प्रशासन अपना काम छोड़कर कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है. झरिया क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व आउटसोर्सिंग ठेकेदार के मिलीभगत से कोयला व लोहा चोरी हो रही है.
प्रबंधन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटेंगे- बिंदा पासवान
मौके पर गोपिकान्त बख्शी, मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो ऐसे प्रबंधन को दौड़ा दौड़ा कर पीटने का भी काम करेंगे. बीसीकेयू समर्थक अपने अधिकार के लिए जेल जाने से नहीं डरते हैं. कुजामा में पुनर्वास, रोजगार, पानी, बिजली, प्रदूषण समेत अन्य मांगो को लेकर संघर्ष कर जीतेंगे. कुजामा व आसपास के बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग में रोजगार देने में भेदभाव हो रहा है.
मजदूरों के अधिकार के लिये करेंगे संघर्ष- सुरेश प्रसाद गुप्ता
केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बीसीकेयू झंडा के साथ डंडा लेकर मजदूरों के अधिकार के लिये एकजुट होकर संघर्ष करेगा. 7 फरवरी को लोदना विशाल जन आक्रोश सभा होगा. विशाल जन सभा से पहले पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, गोपिकान्त बख्शी, मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान सहित अन्य लोगों ने कॉमरेड स्व. रमेश बाउरी को शहादत दिया.
रिपोर्ट: सचिन सिंह