पुलिस ने खोखा किया बरामद
झरिया (धनबाद) : जिला में अपराधियों के हौसले बुलंद है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. एक घटना की जबतक पुलिस जांच कर रही होती है तबतक दूसरी घटना सामने आ जाती है. यानि कि अपराधी पुलिस को खुलकर चुनौती दे रहा है.
अपराधियों: डीजल लुटेरों ने कंटेनर को बनाया निशाना
अपराधियों ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए कंटेनर चालक को गोली मार दी. घटना मंगलवार की देर रात झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला बंद पेट्रोल पंप के समीप की है. घटना के संबध में बताया जाता है कि बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप डीजल लुटेरों ने एक कंटेनर वाहन को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर घटना को अंजाम दिया है.

कंटेनर के चालक को मारी गोली
डीजल लूटने के लिए अपराधियों ने कंटेनर पर गोलीबारी की, जिसमें कंटेनर के चालक को एक गोली लगी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची झरिया पुलिस घायल कंटेनर चालक को धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया.
अपराधियों : जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर चालक अपने ट्रक को खाली मैदान में पार्किंग कर उसमें शो रहा था, तभी अचानक कुछ नकाबपोश अपराधी लूटपाट की योजना से वहां आ धमके और कंटेनर पर गोली चलाने लगे, जिसमें चालक घायल हो गया. सूचना के अनुसार अपराधियों ने मौके पर चार गोली चलाई है. इसके आलावा ट्रक के फ्यूल टैंक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: सचिन सिंह