32.1 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

Dhanbad- जब स्कूल में अचानक से बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मची अफरातफरी

Dhanbad:- बच्चों की तबीयत बिगड़ी- धनसार इलाके में संचालित एक निजी स्कूल में

दर्जन भर बच्चों को दोपहर के बाद अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी,

देखते-देखते करीबन दर्जन भर बच्चे बेहोश हो गयें.

आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए निकटवर्ती  अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां उनकी स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अभिभावकों का हंगामा

घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल परिसर में हंगामा करने लगें.

अभिभावकों के द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाएं गये हैं.

उनका कहना है कि एक ही क्लास रुम में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है.

साथ ही क्लास रुम में वेंटिलेशन की समूचित व्यवस्था नहीं है.

जिसके कारण बच्चों की यह तबीयत खराब हुई है.

खराब मौसम के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी- प्रबंधन

जबकि विद्यालय प्रबंधन इसके पीछे खराब मौसम को जिम्मेवार बतलाया है.

विद्यालय प्रबंधन का दावा है कि बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही

सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

विद्यालय की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है.

हालांकि विद्यालय प्रबंधन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि

जगह की कमी के कारम कुछ बच्चों को हॉल में बिठाया जाता है.

जल्द नए क्लास रूम का निर्माण किया जा रहा है. जल्द बच्चों की परेशानी दूर हो जाएगी.

नहीं किया जा रहा

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और

शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने का निर्देश दिया गया है.

बावजूद निजी स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है.

रिपोर्ट- राजकुमार

जसप्रीत बुमराह होंगे परफॉर्मैक्स एक्टिववियर के ब्रांड एम्बेसडर

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles