निरसा (धनबाद) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा निरसा में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और काफी हद तक लोगों की समस्याओं का निदान किया गया.
एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया मुख्य उद्देश्य
बिजली विभाग निरसा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर क्षेत्र मोहन हेसा ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया है. इस आयोजित मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिजली संबंधित जितनी भी समस्या है उनका समाधान किया जाए. मेले में विभागीय स्टॉल लगाया गया है जिससे लोगों का समाधान किया जा रहा है.

बिजली: सभी पंचायत में होगा मेले का आयोजन
उन्होंने लोगों से अपील की कि बकाया बिजली बिल का राशि समय पर भुगतान करें. प्रत्येक माह की 10 तारीख एवं 21 तारीख को इस मेले का आयोजन सभी पंचायत में किया जाएगा. साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से संपर्क करके स्थान चयनित कर इस प्रकार के कैम्प लगाए जाएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
रिपोर्ट: संदीप कुमार शर्मा