33.7 C
Jharkhand
Friday, June 2, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

हजारीबाग में भीषण तूफान

Hazaribagh : हजारीबाग में भीषण तूफान के बाद अस्पतालों में घायलों की उमड़ी – हजारीबाग में भीषण तबाही ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रख दिया है । आपको बता दे कि झारखंड के हजारीबाग में आई भयावह दिखने वाली तूफान ने आतंक मचा कर रख दिया जिससे सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं ।

        हजारीबाग में भीषण तूफान के बाद अस्पतालों में घायलों की उमड़ी

तूफान इतना जोड़दार था की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है, घर छति ग्रस्त हुए हैं एवं जगह जगह सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गए हैं । घायलों के अस्पताल जाने का सिलसिला अब तक जारी है आपको यह भी बताएं की अब तक 80 की संख्या में घायलों का इलाज किया जा चुका है । लगातार घायलों को परिजन लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं । गंभीर अवस्था वाले घायलों को हजारीबाग से रांची के रिम्स रेफर किया जा रहा है । अब तक इस तूफान में दीवार गिरने से दब कर एक दस वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई है । परिजनों ने बताया कि कई लोग तो सड़क किनारे बारिश से बचने हेतु खड़े थी इसी बीच उन पर पेड़ गिर गया जिससे वे घायल हो गए । वही कई के तो घर के छत भी उड़ गए

हजारीबाग में भीषण तूफान

       हजारीबाग में भीषण तूफान के बाद अस्पतालों में घायलों की उमड़ी

अपनी अपनी गाड़ियों में बैठे लोग भी पेड़ के नीचे दब जाने से घायल हुए हैं वहीं पुलिस लाइन की बैरक ध्वस्त हो गई. पेड़ गिरने से पूरा एस्बेस्टस टूट गया. सिर से पूरी छत ही गायब हो गई. बैरक में रहनेवाले 30 पुलिसकर्मियों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई. खैरियत यही रही कि किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. बैरक में रखे पुलिसकर्मियों के सामान क्षत-विक्षत हो गए.

0

 

फिलहाल पुलिसकर्मी अपना सिर कहां छिपाएंगे, यह भी परेशानी का सबब बन गया. वहीं दूसरी ओर डीवीसी चौक के पास कार पर पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं शहर में दर्जनभर पेड़ गिरे, इससे रोड पर आवागमन बाधित हो गया है. पूरे शहर में बिजली गुल हो गई. विभाग मरम्मत के प्रयास में जुट गया ।

Report: Shashank Shekhar

 

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles