पलामू : जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई गांव के सतबहिनी नाला पर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे चेक डैम निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. कोनवाई और पिपरा कला के ग्रामीणों ने चेक डैम निर्माण का विरोध करते हुए कार्य को रोक दिया है. ग्रामीणों ने घंटों निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा किया.

नहीं माने ग्रामीण वापस लौटे जेई
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जेई राघवेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण जेई और संवेदक से एस्टीमेट दिखाने की मांग पर अड़े रहे. घंटों मान मनोबल का खेल चलता रहा, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं रहे. जेई को पुनः वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक कौशल सिंह के द्वारा मनमानी तरीके से स्थल बदलकर चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है. चेक डैम निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है.

सतबहिनी नाला: रैयती जमीन पर जबरदस्ती चेक डैम का किया जा रहा निर्माण
ग्रामीणों का आरोप है कि रैयती जमीन पर जबरदस्ती चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि चेक डैम का निर्माण सतबहिनी नाला पर किया जाना था. शिलापट्ट भी सतबहिनी नाला के पास ही लगाया गया है. संवेदक सतबहिनी नाला पर चेक डैम निर्माण कराने के बदले स्थल बदल कर शिलापट्ट से काफी दूर कुबरी कहुआ के पास किसानों के रैयती जमीन पर जबरदस्ती निर्माण करा रहा है. ग्रामीणों ने रैयतों को मुआवजा देने और प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराने की मांग की है.