PALAMU: पलामू के पांकी में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद इलाके में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है, हालात को देखते हुए खुद एसपी भी मौके पर पहुंच फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है .
महाशिवरात्रि पर तोरणद्वार लगाने को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि टकराव तब शुरू हुआ जब महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर तोरणद्वार लगाया जा रहा था. इसी दौरान एक समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, इसके बाद टकराव शुरू हो गया. देखते ही देखते झड़प हिंसक हो उठी. पत्थरबाजी शुरू हो गयी और इसी दौरान कई दुकानों में आग भी लगा दी गयी.
पुलिस के जवानों सहित कई लोग घायल
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान पेट्रोल-बम का भी इस्तेमाल किया गया. पत्थरबाजी में अब तक 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. इनमें पुलिस के कई जवान भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए.
फिलहाल नियंत्रण में स्थिति, लेकिन तनाव बरकरार
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है ताकि हालात नियंत्रण से बाहर न हो. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
पत्थरबाजी के बाद कई दुकानों में लगाई आग
बताया गया कि महाशिवरात्रि पर बने तोरण द्वार विवाद में दो गुट आपस मे भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों में आग लगा दी गई. मगर पुलिस ने समय रहते उपद्रवियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। बीच बचाव करने गए पुलिस के जवान भी जख्मी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पलामू के पांकी इलाके में महाशिवरात्रि के लिए तोरण द्वार को लेकर दो गुटों में विवाद था. बुधवार को इसी विवाद को लेकर दोनों गुट जमा हुए थे, इसी बीच उनमें विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इसी पत्थरबाजी में 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. जबकि मौके पर बीच-बचाव के लिए पंहुची पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई, जिसमें में कई पुलिसवाले जख्मी हुए हैं.
पुलिस के जवानों सहित कई लोग घायल
लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि कई थानों की पुलिस मौके पर परिस्थिति को संभाले हुए हैं। मौके पर पांकी इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा और थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है पांकी के लिए अगल-बगल के इलाके से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है. यह पूरी घटना पांकी चौक की है स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर पेट्रोल-बम का भी इस्तेमाल किया गया है. ग्रामीणों के अनुसार पांकी चौक के पास तोरण द्वार बनाने को लेकर यह विवाद मंगलवार को हुआ था। बुधवार को यह विवाद बढ़ गया.
पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं दोनों समुदाय
पलामू के पांकी के इलाके में अक्सर किसी आयोजन को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ जाते हैं और विवाद शुरू हो जाता है. जख्मी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों का भी इलाज किया जा रहा है. जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह इलाका पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर से करीब 45 किलोमीटर दूर है जिला मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है. पूरे इलाके में पुलिस ने गश्त शुरू कर दिया है. इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. पांकी , पिपराटांड़ , तरहसी, मनातू समेत कई थानों की पुलिस को इलाके में तैनात किया गया है. मौके पर डीसी , एसपी मौके पर पहुंच मामले को खुद कंट्रोल करने में लगे हैं. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता भी पहुंचकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है.
रिपोर्टः चंद्रदेव प्रजापति
- दामोदर महोत्सव में राज्यपाल हुए शामिल, कहा- नदियों की स्वच्छता के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करे काम
- राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया रामगढ़ जिले का दौरा, चितरपुर प्रखंड के ग्रामीणों के साथ किया संवाद
- शिक्षक नियुक्ति: बिहार लोक सेवा आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञापन, अध्यक्ष ने की अहम घोषणाएं