41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

रघुवर दास भाजपा का सबसे बेशर्म चेहरा- सुप्रियो भट्टाचार्य

Ranchi-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के तमाम आरोपों पर पलटवार करते हुए झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रघुवर दास को भाजपा का सबसे बेशर्म चेहरे होने का तमगा दिया है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के इस बेशर्मी के स्लौट में रघुवर दास सबसे बड़ा बेशर्म चेहरा बन कर सामने आया है. आज रघुवर दास कहते हैं कि पूजा सिंघल उनके शासन काल में सिर्फ कृषि सचिव थी, लेकिन कोई यह तो बताये की मोमेंटम झारखंड का ओएसडी कौ

आदिवासी कौन यह कोई छत्तीसगढ़िया तय नहीं करेगा

रघुवर दास के द्वारा छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का उल्लंघन करने क आरोप और इसमें कल्पना सोरेन का नाम घसिटने पर कहा कि अब एक छत्तीसगढ़िया तय करेगा कि कौन आदिवासी है और कौन गैर आदिवासी. रधुवर दास कहते हैं कि पूजा सिंघम को हमने कोई क्लीन चिट नहीं दिया, किसी अधिकारी ने दिया होगा, लेकिन सवाल तो यह है कि क्लीन चिट किसके कहने पर दिया गया. रघुवर दास कहतें है कि पूजा सिंघम के सीए के पास से बरामद नोट मेरे समय का नहीं है, तब रघुवर दास को यह भी बताना चाहिए कि उसका सीरीज क्या है. क्योंकि उनके पास इसकी पूरी जानकारी है.

अब आया उंट पहाड़ के नीचे, रघुवर के वार पर सुप्रियो का पलटवार

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर के आरोपों को यहां की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी. अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है, जांच होगी और पूरी जांच होगी, भाजपा के पूरे शासनकाल की जांच होगी. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी अनुरोध है कि ऐसे लोगों को राज्य से बाहर निकाले, नहीं तो संघीय व्यवस्था पर आंच आएगी.

पूरे भाजपा शासनकाल की जांच करवायेगी राज्य सरकार

वही मौके पर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा, मेरा वक्तव्य तथ्यों पर है, रघुवर दास कागज पढ़ कर बोल रहे थें और उसमें भी बार-बार अटक रहे थें. हड़बड़ी में अपनों को बचाने में उन्होने कई गड़बड़ियां कर दी.भाजपा का पूरा शासन काल घपला घोटालों का साल रहा. सभी घपलेबाजों को 2017 में क्लीन चिट दे दी गयी. लेकिन इन घोटाले बाजों को क्लीन चिट देने की जिम्मेवारी से रघुवर दास बच नहीं सकते. उन्हे मोमेंटम झारखंड, टॉफी घोटाला से लेकर मैनहर्ट घोटाला तक की जांच करवाने की मांग करनी चाहिए.
रघुवर दास के इस आरोप पर कि कल्पना मुर्मू के द्वारा सीएनटी का उल्लंघन किया गया है, उन्होने कहा कि इस आरोप की तो पहले भी जांच हुई है, और भाजपा शासन काल में जांच हुई है.
सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की जांच करेगी कि किसके इशारे पर पूजा सिंघल क्लीन चिट दिया गया. इसके साथ ही सरकार सम्पूर्ण भाजपा शासनकाल की जांच करवायेगी. राज्य सरकार इसके लिए अपनी एजेंसी तय करेगी.

विशेष राज्य के दर्जे के पर भाजपा-जदयू के बीच का खींचतान महज नूराकुश्ती- जगदानंद सिंह

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles