रांची : JAC BOARD 2022- झारखंड के परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां आज खत्म हो गई.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. 12वीं साइंस विषय का परिणाम जारी किया गया है. वहीं कला और कामर्स के परिणाम कुछ दिन बाद जारी होने की उम्मीद जताई गई है. शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है. इसमें मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट शामिल है. आपको बता दें कि मैट्रिक में 4 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 95.5 प्रतिशत परिक्षार्थी सफल हुए.
ऑनलाइन जारी किया गया परीक्षा परिणाम
वही झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार दोपहर बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से ऑनलाइन इस परीक्षा परिणाम को जारी किया. उन्होंने समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाने पर प्रसन्नता जताई है. शिक्षा मंत्री ने परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है.उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. झारखंड बोर्ड की ओर से बताया गया कि 10वीं में 60.4 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं 33.3 प्रतिशत छात्र सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं. जबकि थर्ड डिवीजन से 6.3 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड
झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी जबकि 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करीब 7 लाख छात्रों को है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट जारी करने के बाद टॉपर के नामों की भी जानकारी देगा. टॉपर की लिस्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसके साथ ही JAC में सबसे उत्तम परफॉरमेंस देने वाले जिले का नाम भी घोषित करेगा.
इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in
इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
- छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.
रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति का रास्ता साफ
एबीवीपी ने जैक अध्यक्ष का फूंका पुतला, कहा- फेल छात्रों को किया जाए पास
मैट्रिक और इंटरमीडिएट में असफल विद्यार्थियों के लिए होगी विशेष परीक्षा
Bihar Board 10th Result 2022 : मैट्रिक का परीक्षाफल जारी, इस लिंक पर देखें रिजल्ट