रांची : राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थिल लिटिल विंग्स स्कूल में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट्स और शिक्षक शामिल हुए.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान एवं
वर्तमान चयनकर्ता असुंता लकड़ा शामिल हुईं.
मौके पर स्कूल की प्राचार्या नीता सिंह ने उनको गुडलक पॉट, शॉल और उपहार देकर स्वागत किया.

योगाचार्या आदित्य के नेतृत्व में बच्चों ने मुख्य अतिथि असुंता लकड़ा के साथ शीर्षासन, ताड़ासन सहित कई आसन किए. वहीं बच्चों को योग का अर्थ बताते हुए स्वयं को योग से जोड़ने की भी बात कही. असुंता लकड़ा ने बच्चों ने योग का महत्व बताते हुए अपने बचपन के अनुभव को साझा किया. वहीं बच्चों को मोटिवेट भी किया.

दुनियाभर में योग के प्रति फैली जागरुकता
शरीर को चुस्त-दुरुस्त और मन को शांत रखने के लिए दुनियाभर में ज्यादातर लोग योग का सहारा ले रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आज मंगलवार के दिन दुनियाभर में 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल भारत की ओर से की गई थी. सबसे पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की थी. संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को हर साल 21 जून के दिन अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी गई. 2015 से हर साल अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा