23 जून को सीएम हेमंत सोरेन करेंगे केसीसी कैंप की शुरुआत
रांची : झारखंड में खेती के लिए किसानों को केसीसी लोन दिया जायेगा.
इसके लिए सरकार ने राज्य के सभी प्रखंडों में केसीसी कैंप लगाने का निर्णय लिया है.
कैंप का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में करेंगे.
झारखंड के कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने किसानों को किसान क्रेडिट लोन (केसीसी) दिए जाने के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 23 जून से झारखंड के सभी प्रखंडों में किसानों के लिए कैंप लगाकर केसीसी लोन वितरित किया जाएगा. इसकी शुरुआत लातेहार जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में की जाएगी. केसीसी योजना का लाभ झारखंड के सभी रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड किसान उठा सकते हैं.
अनरजिस्टर्ड किसानों को भी मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तो सिर्फ रजिस्टर्ड किसानों को ही केसीसी लोन देती है, लेकिन राज्य सरकार इससे आगे बढ़कर अनरजिस्टर्ड किसानों को भी केसीसी लोन का लाभ दे रही है. इसमें किसानों को अधिकतम 3 लाख तक का लोन मिलता है. उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक इसका प्रचार प्रसार करें जिससे अधिकतम किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके. अगर किसान समय पर ऋण वापस करते हैं तो उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा 3 प्रतिशत की छूट दी जाती है लेकिन झारखंड में अतिरिक्त 3 प्रतिशत की और छूट दी जाती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसबीआई सहित कई बैंक के अधिकारी शामिल थे. किसानों को आर्थिक प्रोत्साहन और सुरक्षा देने की दिशा में उठाया गया ये महत्वपूर्ण कदम है.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास