‘लोग हाथों से भ्रष्टाचार करते हैं इन्होंने ट्रैक्टर और वैगन से भ्रष्टाचार किया ‘
DEOGHAR : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन की अगुआई वाली झारखंड की सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि लोग अपने हाथों से भ्रष्टाचार करते हैं लेकिन इन्होंने तो ट्रैक्टर और वैगन से भ्रष्टाचार किया है.

कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए बोले ‘भ्रष्टाचार के पैसे दिल्ली पहुंचा रही है हेमंत सरकार’
कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए अमित शाह ने कहा कि यहां की सरकार भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचा रही है. जसीडीह में बड़ी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार न सिर्फ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है बल्कि वोट के लालच में क्षेत्र का डेमोग्राफी भी बदलने में लग गई है.
‘घुसपैठिए आदिवासी बच्चियों की निर्मम हत्या कर रहे तो हेमंत चुप क्यों ? ‘
राज्य में खास कर संथाल परगना में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है. आदिवासियों की संख्या 35 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत तक सिमट गई है. अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिए अदिवासियों के घर में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और हमारी आदिवासी बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं. इसके बावजूद हेमंत सोरेन बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे क्योंकि वोट के लालच में कांग्रेस उन्हें ऐसा करने नहीं दे रही है.
घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन हड़प रहे और हेमंत बोल नहीं पा रहे- अमित शाह
अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर आदिवासी बेटियों की निर्मम हत्या पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी न तो चुप रहेगी और न ही आदिवासियों का जमीन कब्जा होने देगी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने इसलिए झारखंड को अलग राज्य नहीं बनाया था. उन्होंने ये सोचा था कि यहां आदिवासी भाई-बहनों का विकास होगा और उनका जीवन बदलेगा. बीजेपी की सरकारों ने इस दिशा में काम भी किया लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने ऐसा नहीं किया.
झारखंड जिसका है उसी का रहेगा, बीजेपी किसी को छिनने नहीं देगीः अमित शाह
राज्य में विकास की योजनाओं और यहां खुलने वाले नए कारखानों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने हेमंत सोरेन से पूछा कि इनमें से आपने क्या खोला है जनता को बताइए. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने मोदी सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया.
उन्होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें मध्यवर्ग के साथ-साथ गरीबों औऱ खासकर आदिवासी समाज का भी पूरा ख्याल रखा गया है. 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने राज्य की सभी 14 सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान किया. राजमहल लोकसभा सीट की जनता से भी उन्होंने विकास के लिए कमल खिलाने की अपील की. यहां से पिछली बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है. अमित शाह ने अपने भाषण में झारखंड के वीरों को भी याद किया.