36.3 C
Jharkhand
Wednesday, May 31, 2023

Complaint Redressal

spot_img

झारखंड मे कैसे प्रवेश कर रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए : हाईकोर्ट

रांची: झारखंड मे कैसे प्रवेश कर रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए संथालपरगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण जनसंख्या पर कुप्रभाव को लेकर डेनियल दानिश की जनहित याचिका पर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जवाब मांगा है.

कोर्ट ने गृह मंत्रालय को 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई निर्धारित की है.

कोर्ट ने गृह मंत्रालय से पूछा है कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए प्रवेश कर रहे हैं बताएं. केंद्र सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव ने पैरवी की.

इसे भी देखें : 60/40 नियोजन नीति को लेकर Jharkhand के अभ्यर्थी धनबाद सांसद PN Singh का करेंगे पुतला द/हन

झारखंड मे कैसे प्रवेश कर रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठिए : हाईकोर्ट

प्रार्थी ने याचिका में कहा है की जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज आदि झारखंड के बॉर्डर इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं.

इससे इन जिलों में जनसंख्या पर कुप्रभाव पड़ रहा है. इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसा स्थापित किया जा रहा है. साथ ही स्थानीय ट्राइबल के साथ वैवाहिक संबंध बनाया जा रहा है.

इसे भी देखें: Sudiraman Cup Badminton:भारत ने AUS पर जीत के साथ संपन्न किया अपना अभियान। कैसा रहा IND का प्रदर्शन ?

प्रार्थी ने मांग की है कि इस मामले में भारत सरकार का गृह मंत्रालय रिपोर्ट दाखिल करें और बताएं कि झारखंड के बॉर्डर इलाके से कैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड आ रहे हैं और उनके द्वारा झारखंड में कैसे लोगों को गुमराह कर वैवाहिक संबंध स्थापित किये जा रहे हैं.

‘झारखंड के बाॅर्डर से बांग्लादेशी कैसे कर रहे घुसपैठ’, हाई कोर्ट ने गृह मंत्रालय से मांगा जवाब

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles