SAHIBGANJ: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहिबगंज से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे पहली बार झारखंड आ रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित सभी कांग्रेस विधायक और मंत्री शामिल होंगे.

चार्टर्ड विमान से दुमका आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विशेष विमान से दुमका जाएंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पहुंचेंगे. साहिबगंज जिला स्थित पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गुमानी में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा होगी.
अपने जनाधार को मजबूत बनाने की कवायद
कांग्रेस की योजना हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के जरिये
अपने जनाधार को संथाल में मजबूत बनाने की है.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी और मल्लिकार्जुन खरगे
के झारखंड आगमन को लेकर भव्य तैयारी की गई है.
संथाल परगना क्षेत्र में बड़े-बड़े तोरणद्वार और होर्डिंग लगाए गए हैं.
इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता संथाल परगना क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं.