36.3 C
Jharkhand
Tuesday, May 30, 2023

Complaint Redressal

spot_img

सरायकेला: आदित्यपुर के चर्चित होटल में ईडी का छापा

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेश संबंधित मामलों को लेकर जांच करने पहुंची है. छापेमारी में ईडी ने मधुबन के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि हाल के दिनों में कुछ होटलों में उनके निवेश के बारे में पता लगाया जा रहा है. होटल मधुबन के मालिक के साथ निवेश किया है, जिसको लेकर यह छापेमारी की जा रही है.

आदित्यपुर: सुबह 7 बजे से चल रही छापेमारी

बताया जाता है कि ईडी की टीम सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर के होटल मधुबन में धावा बोल दिया. इसके बाद उन लोगों ने होटल के मालिक को वहां बुलवाया. उनके एक मैनेजर को भी बुलाया गया. इसके बाद एक कमरे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी. होटल में सामान्य तौर पर कारोबार चल रहा है. इसके अलावा रांची में भी एक होटल उपरोक्त लोगों ने खोला है. कहां उनका निवेश हुआ है, इसको लेकर पता लगाया जा रहा है.

ed raid1

कई इलाकों में चल रही छापेमारी

आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज बी स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट, आशियाना स्थित आवास और परसुडीह मुंशी मोहल्ला स्थित फैक्ट्री ऑफिस समेत आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरू की गई को शुक्रवार को भी जारी रही. दोराबजी ऑटो के मालिक जावेद के अलावा उनके पार्टनर के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है.

करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद

छापेमारी के दौरान नकद के अलावा व्यापारिक गतिविधियों को छुपाने वाले दस्तावेज भी बरामद किए गए है. आयकर विभाग ने करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी बरामद की है. छापेमारी का नेतृत्व रांची के अधिकारी कर रहे है इसमें जमशेदपुर की टीम सहयोग कर रही है. फिलहाल छापेमारी जारी है.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles