Ranchi-पलामू उपायुक्त शशिरंजनभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू उपायुक्त शशिरंजन पर अपने परिजनों के नाम खनन पट्टा करने का आरोप लगाया है. दीपक प्रकाश ने कहा है कि मां विन्धवासनी स्टोर के नाम पर यह खनन पट्टा लिया गया है. इसके दो पार्टनर है, एक रणधीर पाठक और दूसरा अंजना चौरसिया. यह अंजना चौरसिया कौन है, यह सवाल पलामू उपायुक्त शशिरंजन से पूछा जाना चाहिए. यह पूछा जाना चाहिए कि थाना नौडिहा में किसके किसके नाम पर खनन का पट्टा दिया गया, और इन सबों का बिहार के बक्सर से क्या संबंध है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा इन मुद्दों को लेकर सड़क पर आन्दोलन करेगी, और इस सरकरा के द्वारा किये जा रहे तमाम भष्ट्राचार को जनता के सामने लाने का काम करेगी.
यहां बता दें कि भाजपा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी मुख्यमंत्री रहते हुए खनन पट्टा लेने का आरोप लगा रही है, जबकि झामुमो की ओर से यह कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान हलफनामें में इसकी जानकारी चुनाव आयोग को पहले ही दे दी गयी है और यह कि उस स्थान पर कभी खनन नहीं हुआ, और सबसे बड़ी बात यह कि इस खनन पट्टा को सरेंडर कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री से जवाब की मांग की है, जबकि मुख्यमंत्री की ओर से जवाब देने के लिए समय सीमा की मांग की गयी है.
अमन सिंह बना एक ब्रांड, दूसरे अपराधी भी उसके नाम कर रहे वसूली