33.7 C
Jharkhand
Saturday, June 3, 2023

Complaint Redressal

Report

spot_img

बदलेगी राजधानी की सूरत, रेंगती सड़कों से मिलेगी मुक्ति

Ranchi- राजधानी रांची की सूरत बदलने वाली है, इसे अब आधुनिक स्वरुप देने की तैयारी की जा रही है,

एकीकृत योजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण की रुप रेखा तैयार कर ली गयी है.

दावा है कि इसके बाद राजधानी वासियों को रेंगती सड़कों से मुक्ति मिल जायेगी.

वे फर्राटे भरते हुए सड़कों पर उड़ सकेंगे.

राजधानी रांची की सूरत को बदलने की तेज हुई कोशिश

नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे इसकी तैयारियों में जुट गये हैं,

उनके द्वारा सड़कों का निरीक्षण कर योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है.

दरअसल सरकार की योजना राजधानी रांची के वासिंदो को आधूनिक शहरी ढांचा मुहैया करवाने की है.

आम शहरी का मुख्य रुप से अल्बर्ट एक्का चौक,

कचहरी चौक, जेल चौक और राजभवन की ओर प्रतिदिन आना जाना होता है,

इसलिए पहला फोकस इन्ही इलाकों पर है.

कचहरी, अल्बर्ट एक्का और जेल चौक का होगा कायाकल्प

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने योजना बनाने की शुरुआत कर दी है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के साथ ही विनय कुमार चौबे ने

शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक सड़कों का निरीक्षण किया

और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें.

इन इलाकों की बदलेगी तस्वीर

1.अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा.

2.लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा.

3.कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन  पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा.

4.कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा.

5.जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगा मल्टी लेवल पार्किंग.

6.रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा.

7.करम टोली से जेल रोड जाने के लिए  जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा.

8.रविंद्र भवन के सामने से गुजर रहा सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगा.

इन सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी.

इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली,ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड दिया जाएगा. इस पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन भी होगा.

विनय कुमार चौबे ने JUIDCO और परामर्श दात्री कंपनी को

इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है.

निरीक्षण के दौरान उनके साथ झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के

प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्रा

और  डीजीएम संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्श दात्री कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

दारु पीने में नीचे से उपर है रांची, टॉप पर है गढ़वा

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles