रांची : सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है।
त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है, जिसमें प्रभावशाली 99.91% पास दर है। बेंगलुरु 99.18% पास प्रतिशत के साथ दूसरे, चेन्नई 99.14% तीसरे और अजमेर 97.27% के साथ चौथे स्थान पर है।
सीबीएसई के 21 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दयानंद आर्या विद्या पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं में सहित स्कूल प्रबंधन ने खुशी का इजहार किया।
विद्यालय में अध्ययनरत आदित्य ओरांव 94. 50%, स्नेह लता 93.80%, सोनाली पांडेय 92.70%, अभिनय कुमार 92.50%, आयुष आनंद 90.70%, नितिन कुमार साहू 90.70%, अभिषेक सिन्हा 90.50%, अमन गुप्ता 90.50% और हेतिक निशा 90% फीसदी अंक हासिल करके स्कूल तथा परिजनों सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन।
विद्यालय के संस्थापक और प्रधानाचार्य ने छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं दूसरी ओर दयानंद आर्या विद्या पब्लिक स्कूल के 10 वीं परीक्षा में शामिल शत- प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर परचम लहराया।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर ‘CBSE 10th Result Direct Link’ पर क्लिक कीजिए।
फिर लॉग इन पेज खुलेगा, यहां अपना अनुक्रमांक नंबर और जन्म तिथि दर्ज कीजिए।
यह भरने के बाद क्लिक करते ही आपका CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
इसके बाद स्टूडेंट यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट में कलकत्ता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी
बिट्टू कुमार सिंह